Welcome! Civil Engineering cesolutionwala.com Stay home, stay safe (Covid-19)

BCME

Building Constructions and Maintenance Engineering


भवन(Building)

एक ऐसी संरचना जो हमें वातावरण के दुष्प्रभावों से बचाती है और चोरों तथा घातक जानवरों से सुरक्षा प्रदान करती है, भवन कहलाती है।
यह एक ऐसी संरचना है जिसमें मनुष्य अपने परिवार के साथ चैन से रह सकता है।
भवन निर्माण एवं अनुरक्षण इंजीनियरिंग-
इंजीनियरिंग की वह शाखा जिसके अंतर्गत भवन व उनमें प्रयुक्त अवयवों के अभिकल्पन, निर्माण, अनुरक्षण  और भवन के प्रकारों व उपयोग का वैज्ञानिक का स्तर पर अध्ययन किया जाता है, भवन निर्माण एवं अनुरक्षण इंजीनियरिंग कहलाता है।

 भवनों के प्रकार-

1. आवासीय भवन
2. सार्वजनिक भवन
3. व्यवसायिक भवन
4. औद्योगिक भवन
5. धार्मिक एवं ऐतिहासिक भवन


1.  आवासीय भवन-

 ऐसे भवन जो किसी व्यक्ति या परिवार के रहने के लिए बनाए जाते हैं, जिसमें किसी परिवार के रहने के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध होती हैं, आवासीय भवन कहलाते हैं।

2.  सार्वजनिक भवन-

ऐसे भवन जो जनहित व सार्वजनिक उपयोग के लिए बनाए जाते हैं, सार्वजनिक भवन कहलाते हैं।

3. व्यवसायिक भवन-

ऐसे भवन जिनमें व्यापार व व्यापार से संबंधित कोई कार्य होता है, व्यवसायिक भवन कहलाते हैं।

4. औद्योगिक भवन-

ऐसे भवन जहां पर विभिन्न वस्तुओं का निर्माण व उत्पादन होता है, औद्योगिक भवन कहलाता है।

5. ऐतिहासिक एवं धार्मिक भवन-

 प्राचीन काल में किसी विशेष प्रयोग या उद्देश्य से निर्मित भवन जो आज भी ऐतिहासिक चिन्ह के रूप में सुरक्षित रखे गए हैं, ऐतिहासिक भवन कहलाते हैं।
ऐसे भवन जो किसी धर्म से संबंधित, धर्म और आस्था के प्रतीक होते हैं, धार्मिक भवन कहलाते हैं।

भवनों के उपयोग के आधार पर वर्गीकरण (Classification of buildings based on occupancy)-

1. वर्ग A- आवासीय भवन residential building
2. वर्ग B- शैक्षणिक भवन educational building
3. वर्ग C- संस्थागत भवन industrial building
4. वर्ग D- सभा भवन  assembly building
5. वर्ग E- व्यवसायिक भवन business building
6. वर्ग F- वाणिज्यिक भवन mercantile building
7. वर्ग G- औद्योगिक भवन industrial building
8. वर्ग H- भंडारण भवन storage building
9. वर्ग I- जोखिम वाले भवन hazardous building

 वर्ग A- आवासीय भवन

इन भवनों में आवश्यक रूप से विश्राम करने, रहने और सोने की व्यवस्था होती है। इन भवनों में भोजन बनाने का कक्ष हो सकता है और नहीं भी हो सकता है।

 उप वर्ग> 

           A1 अस्थाई निवास घर- सराय, रेन बसेरा इत्यादि।

           A2 व्यक्तिगत आवासीय भवन- जिनमें एक या दो परिवारों के रहने के लिए व्यवस्था हो।

             A3 डोरमिट्री- हॉस्टल, रेलवे विश्राम गृह इत्यादि मे बनाई जाती है। 

             A4 फ्लैट- तीन अथवा अधिक परिवारों के एक ही भवन में रहने के लिए। 

             A5 होटल एवं मोटल- जहां 15 से अधिक व्यक्तियों के रहने की व्यवस्था हो।

2. वर्ग B- शैक्षणिक भवन

ऐसे भवन जिनमें शिक्षण कार्य होते हैं, शैक्षणिक भवन कहलाते हैं। इसके अंतर्गत पाठशाला, नर्सरी, स्कूल, विद्यालय, कॉलेज एवं विश्वविद्यालय इत्यादि के भवन आते हैं। जिनमें सामान्य रूप से व्याख्यान कक्ष, प्रयोगशाला वा पुस्तकालय बनाए जाते हैं।

3. वर्ग C- संस्थागत भवन


No comments:

Post a Comment

People also searched for this

Simple Chatbot Chatbot Send